Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर के घर IT की रेड, रिश्वतखोरी के मामले में अपने ही विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन

ByLuv Kush

अगस्त 27, 2024
Income Tax 1024x571 1 scaled

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर के घर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। घूसखोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एक्शन ले लिया है। आईटी की टीम ने मुख्य आयकर आयुक्त के पटना स्थिति आवास पर छापेरमा की है।

दरअसल, सीबीआई की टीम ने एक दिन पहले ही धनबाद में पोस्टेड मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इनकम टैक्स की राशि में फर्जीवाड़ा और टैक्स चोरी को मैनेज करने के एवज में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर किसी शख्स से 10 लाख रुपए घूस ले रहे थे, तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था जबकि उनके एक करीबी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

धनबाद में तैनात मुख्य आयकर आय़ुक्त संतोष कुमार का बिहार कनेक्शन सामने आया है। पटना स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इसके साथ ही साथ धनबाद के अलावा पटना में भी सीबीआई भी अधिकारी के घर और दफ्तर में छानबीन कर रही है। अधिकारी और उसके करीबियों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।