‘आप आ गए तो बड़ा अच्छा लगा’, नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का जताया आभार

बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी तरह से कार्यरत हो गया है. पहले से बन रहा था और आज कितना अच्छा और सुंदर बन गया है. वर्तमान में यहां 17 देशों के 400 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान नीतीश ने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

नीतीश ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद: नीतीश कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए सभी बिल्डिंग एवं कैंपस काफी बढ़ा और बहुत सुंदर भी बना है. वहीं नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है. यह मेरा सौभाग्य तो है ही, मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।

“आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नालंदा यूनिवर्सिटी के संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया जा रहा है.इसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि आप यहां आए हैं. संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन होना बड़ी खुशी की बात है. राजगीर सबसे पौराणिक जगह है इसलिए यहां आकर आपको भी बहुत अच्छा लगेगा. दुनिया का सबसे पुराना जगह है राजगीर. यहीं पर सबकुछ होता था.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

राजगीर के बारे में नीतीश ने बतायी ये बात: नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर मगध साम्राज्य की पहली राजधानी थी. पहले इसे राजगृह के नाम से जाना जाता है. पटना पाटलिपुत्र में इसे शिफ्ट कर दिया गया. राजगीर में पांच धर्मों का संगम स्थल है. यहां हमने सब अच्छा बना दिया है. लोग जाकर देख सकते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर: आरके एलएन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पर शिक्षक से मारपीट व थूक चटवाने का आरोप, दोनों पक्षों में बढ़ा विवाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading
बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading