आईटी कंपनी सुपरसेवा ने मुजफ्फरपुर में शुरू की यूनिट; सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट होगा

आईटी मंत्री ने किया मुजफ्फरपुर में आईटी कंपनी की आधारशिला का शिलान्यास

पटना के बाहर बेला इंडस्ट्रियल एरिया, मुजफ्फरपुर में निवेश करने वाली पहली आईटी कंपनी बनी सुपरसेवा

एक साल में शुरू होगा संचालन, 100 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

आईटी मंत्री बोले – बिहार की ओर तेजी से बढ़ रही हैं बड़ी आईटी कंपनियाँ

पटना, 25 मई: बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट की आधारशिला रखी।

सुपरसेवा ग्लोबल, जो दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है, पटना के बाहर मुजफ्फरपुर में भूमि आवंटन पाने वाली पहली आईटी कंपनी बन गई है। एक महीने के भीतर यह दूसरी आईटी कंपनी है जिसकी यूनिट बिहार में स्थापित की जा रही है। इससे पहले 25 अप्रैल को आईटी मंत्री ने पटना के बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में बेंचमार्क आईटी सॉल्यूशंस कंपनी की यूनिट की आधारशिला रखी थी।

कार्यक्रम में बोलते हुए मंटू ने कहा कि बिहार भी अब देश के विकसित राज्यों की तरह आईटी हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और देश की कई बड़ी कंपनियाँ बिहार में निवेश के लिए रुचि दिखा रही हैं। यह राज्य के युवाओं को बिहार में ही रोजगार और अवसर देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वादे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उल्लेखनीय है कि सुपरसेवा ग्लोबल उन चुनिंदा आईटी कंपनियों में शामिल है जो Adobe, Barclays, DLF, IBM, IHCL, P&G, Microsoft, Optum और Wipro जैसी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है। यह कंपनी ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा भारत के 16 शहरों में कार्यरत है।

आईटी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार आईटी कंपनियों को न केवल रियायती दरों पर भूखंड उपलब्ध करा रही है, बल्कि बिहार आईटी पॉलिसी 2024 के तहत पूंजी निवेश पर प्रोत्साहन भी दे रही है।

उन्होंने बताया कि कंपनी को एसजीएसटी की वापसी (SGST reimbursement) भी मिलेगी और पटना एवं दानापुर नगर निगम क्षेत्रों के बाहर निवेश करने पर हर क्षेत्र में 10% अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। सुपरसेवा ग्लोबल को यह अतिरिक्त लाभ मिलेगा क्योंकि यह मुजफ्फरपुर में निवेश कर रही है।

सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज के सीईओ कुमुद शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी एक साल के भीतर कार्य शुरू कर देगी। शुरुआत में कंपनी 8 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जो अगले पांच वर्षों में 20 से 25 करोड़ रुपये तक पहुँचेगा। कंपनी के शुरू होने से 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय शंकर शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *