क्या लौटने वाली है सर्दी! दिल्ली-NCR में हुई बारिश, UP और हरियाणा के इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल

उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में खासा बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। मंगलवार तड़के हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं, आज दिन में भी दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज और कल बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन के समय बादल छाए रहने के साथ बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अलर्ट है।

यूपी के इन जिलों में बारिश होने का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। IMD की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को  सहारनपुर,  मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा और फिरोजाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को भी इन सभी जिलों में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है।

हरियाणा के 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा के भिवानी, जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में बारिश होने का अनुमान है। पंजाब के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।

बारिश होने से ज्यादा नहीं बढ़ेगी ठंड

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी राज्यों में मौसम बिगड़ा हुआ है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के बाद ठंड में ज्यादा प्रभाव नहीं आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सिर्फ 1 या 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और बढोतरी देखी जा सकती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *