Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्या बिहार में विधायक बनने जा रहे हैं चिराग पासवान! बोले- मेरी हमेशा से इच्छा रही है..

ByLuv Kush

दिसम्बर 14, 2024
IMG 7866 jpeg

वह बिहार में विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह राज खोले. उन्होंने कहा कि शुरू से ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ का हमारा नारा रहा है. वो चाहते हैं कि बिहार की राजनीति करें. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम करेंगे. यहां बता दें कि वो अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

क्या चिराग सीएम फेस होंगे?: चिराग पासवान से यह सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार के बाद वो मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इस पर थोड़ा असहज होते हुए उन्होंने इंकार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए चुनाव लड़ने वाला है. उन्होंने दावा कि अगली बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के बाद कौन होगा इस सवाल का उत्तर देने से बचते नजर आये. सिर्फ इतना कहा कि यह सब चीज गठबंधन तय करता है.

तेजस्वी पर हमलाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि ‘जिस तरह से बीजेपी ने नीतीश कुमार को डूबोया है उसी तरह से चिराग पासवान को भी डूबा देगी.’ इस पर चिराग ने इंडिया गठबंधन में अविश्वास होने की बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इसी ताक में रहते हैं कि एनडीए में फूट हो. उन्होंने लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपे जाने वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सभी एकजुट नहीं हैं, इसलिए एनडीए पर निशाना साध रहे हैं.

“विपक्ष के लोग ऐसी ही कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. वह चाहते हैं कि एनडीए गठबंधन के बीच फूट हो लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. हम लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं एक साथ मिलकर चुनावी मैदान में भी जाएंगे.”– चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

राहुल को आपातकाल याद दिलायाः एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि सदन में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से बेहतर भाषण देतीं हैं. लेकिन विषय से भटक कर भाषण देने का आरोप भी लगाया. कहा कि सदन में जब संविधान की चर्चा हो रही थी उस समय प्रियंका गांधी को आपातकाल की चर्चा करनी चाहिए थी. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो संविधान को अपने पॉकेट में लेकर घूमते हैं, लेकिन सबसे पहले देश में सबसे पहले आपातकाल कांग्रेस ने लगाया था, यह बात वह क्यों नहीं बोलते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *