IRCTC की वेबसाइट ठप, ट्रेन टिकट बुकिंग; कैंसिलेशन-तत्काल सर्विस सब बंद

IMG 7664 jpegIMG 7664 jpeg

IRCTC की वेबसाइट अगले  एक घंटे के लिए ठप हो गई है। इसके चलते रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप पड़ गई। IRCTC ने बयान जारी कर कहा साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी।

जानकारी के अनुसार, IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर Downtime का मैसेज आ रहा है।

मैसेज में लिखा है कि मैंटिनेंस वर्क की वजह से ई-टिकटिंग की सर्विस अगले 1 घंटे तक बंग रहेगी। वहीं टिकट कैंसिलेश, TDR फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करने का ईमेल करने के लिए कहा जा रहा है। आमतौर पर आईआरसीटीसी के सर्वर का मैंटिनेंस रात को होता है, लेकिन सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल टिकट की बुकिंग का वक्चत हुआ सर्वर डाउन हो गया।

सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। साइट डाउन होने पर लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं. क्योंकि 10 बजे से मैंटिनेस की बातें लोगों को हजम नहीं हो रही है। दरअसल 10 बजे एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है।

Recent Posts
whatsapp