
नई दिल्ली | 13 मई 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को घोषणा की कि आईपीएल 2025 का शेष टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के शेष मैच छह शहरों — बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई — में आयोजित किए जाएंगे।
पहला मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में होगा।
BCCI ने कहा है कि सभी मैच तय समय पर आयोजित किए जाएंगे और फैंस को रोमांचक क्रिकेट अनुभव मिलेगा।