WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
09954fd8 d6c3 4f50 b616 09c1abe388a4 1

धर्मशाला:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का एक बड़ा मुकाबला उस वक्त विवादों में आ गया जब बुधवार, 8 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चल रहे मैच को अचानक बीच में ही रद्द कर दिया गया। इस फैसले के पीछे भारत-पाक तनाव और संभावित आतंकी हमले की आशंका बताई जा रही है।

मैच के दौरान पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए और श्रेयस अय्यर 0 रन पर नाबाद थे।

सुरक्षा कारणों से अचानक बंद हुईं फ्लड लाइट्स

10.1 ओवर के बाद अचानक स्टेडियम की सभी फ्लड लाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया। बीसीसीआई और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर मैच को रद्द करने का फैसला लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यह एक एहतियाती कदम था।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11:

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11:

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी. नटराजन।

अब तक नहीं मिला आईपीएल खिताब

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं। पंजाब एक बार 2014 में और दिल्ली 2020 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब बनाम दिल्ली: हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • कुल मुकाबले: 34
  • पंजाब की जीत: 17
  • दिल्ली की जीत: 16
  • बेनतीजा: 1

फैंस के लिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों से बीच में रोक दिए जाने से दर्शकों में निराशा देखी गई। बीसीसीआई ने जल्द ही मैच के भविष्य को लेकर आधिकारिक बयान जारी करने की बात कही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें