Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231126 144852652

आईपीएल सीजन 2024 के लिए खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त की जा रही है। आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन जारी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी को आरसीबी छोड़ना पड़ गया है। आरसीबी अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, अच्छी टीम होने के बाद भी आरसीबी आईपीएल खिताब से अछूता है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे थे कि आईपीएल 2024 सीजन हमारा होगा, लेकिन इस कड़ी में आरसीबी को बड़ा झटका लग गया है। आरसीबी का स्टार खिलाड़ी साल 2024 का आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेगा।

खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई थी धूम

आज यानी 26 नवंबर को मिनी ऑक्शन का आखिरी डेट है। ऐसे में आज ही यह तय हो जाएगा किन बड़े खिलाड़ियों की अदला बदली हो रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए हैं। शाहबाज ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर दिखाया था। वह एक हीटर खिलाड़ी हैं, जो तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में शाहबाज के जाने से आरसीबी को झटका लगा है।

हैदराबाद के लिए खेलेगा स्टार खिलाड़ी

शाहबाज अहमद को आरसीबी ने 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वह हैदराबाद में चले गए हैं। इसके अलावा हैदराबाद के एक खिलाड़ी आरसीबी में आ गए हैं। मयंक डागर को हैदराबाद से आरसीबी में शामिल कर लिया गया है। हैदराबाद ने मयंक डागर को 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वह आरसीबी टीम के हिस्सा हो गए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें