IPL 2024 Auction: CSK को अब मिला दाएं हाथ का ‘सुरेश रैना’, जानिए कौन हैं समीर रिजवी?

आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजीज जमकर पैसा बरसा रही है। जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है अब उनको ऑक्शन में उसका लाभ मिला है। उनमे से एक हैं समीर रिजवी। आईपीएल 2024 ऑक्शन में समीर रिजवी की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर फ्रेंचाइजीज ने उन पर जमकर बोली लगाई।

आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी। चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। समीर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में भिडंत देखने को मिली। लेकिन अंत में सफलता चेन्नई के हाथों लगी।

कौन हैं समीर रिजवी?

दाएं हाथ के सुरेश रैना कहे जाने वाले समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले है। घरेलू क्रिकेट में समीर ने यूपी की तरफ से कई बड़े टूर्नामेंट्स खेले हैं, इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को काफी इंप्रेस भी किया। अक्सर जब वो स्पिन के खिलाफ खेलते है तो उनमे टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना की झलक दिखाई देती है। जिसके चलते ही उनको दाएं हाथ का सुरेश रैना कहा जाता है। अब समीर अपना पहला आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे।

चेन्नई को मिला एक और ‘सुरेश रैना’

समीर रिजवी पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। अपना पहला ही आईपीएल उनको चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के तरफ से खेलने को मिलेगा। जिस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो उस टीम में दुनिया का हर क्रिकेटर खेलना चाहता है। ऐसे में अब समीर के लिए महेंद्र सिंह धेनी के अंडर में खेलना काफी बड़ी बात होगी। इस सीजन उनको एमएस धोनी से काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को अब दाएं हाथ का सुरेश रैना मिल गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading