
नई दिल्ली।आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन भारत और अमेरिका में कुल ₹18,920 करोड़ (2.2 अरब डॉलर) का बड़ा निवेश करने जा रही है। इस निवेश को ताइवान सरकार के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के निवेश समीक्षा विभाग से मंजूरी मिल गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा भारत में किया जाएगा, जहां कंपनी आईफोन निर्माण की अपनी क्षमताओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है। इससे भारत में स्थानीय उत्पादन, रोजगार और निर्यात को भी बड़ा बढ़ावा मिलने की संभावना है।
फॉक्सकॉन का यह कदम ग्लोबल सप्लाई चेन के चीन से बाहर विविधीकरण की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। कंपनी पहले ही तमिलनाडु और तेलंगाना में अपने संयंत्रों के माध्यम से भारत में उत्पादन कर रही है।