20250612 102216
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

एसएसपी और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान

भागलपुर। पुलिस मुख्यालय और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भागलपुर जिले में सूखा नशा के खिलाफ बुधवार को देर शाम सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई से नशे के धंधे में लिप्त लोगों और नशेड़ियों के बीच अफरातफरी मच गई।

अचानक हुई इस कार्रवाई के दौरान नशेड़ी और स्मैकर इधर-उधर जान बचाकर भागते नजर आए। छापेमारी के लिए तीन से चार थानों की पुलिस टीम एक साथ जुटान स्थलों पर पहुंची और संभावित ठिकानों की तलाशी ली।


शहर के कई इलाकों में दी दबिश

अभियान के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। जिन जगहों पर कार्रवाई की गई, उनमें प्रमुख हैं:

  • ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक
  • काजवलीचक
  • कोतवाली थाना अंतर्गत लहेरी टोला
  • जोगसर के बूढ़ानाथ घाट
  • बरारी थाना क्षेत्र के गंगा घाट
  • तिलकामांझी थाना अंतर्गत हवाई अड्डा इलाका

इन इलाकों में नशेड़ियों के जुटने की सूचना पर पुलिस ने सघन तलाशी ली।


गिरफ्तारी नहीं, मगर अभियान से मचा हड़कंप

हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस की अचानक दबिश से नशेड़ियों में भारी हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भागलपुर में सूखा नशा के खिलाफ विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। जल्द ही नशे के कारोबारियों और सप्लायर्स के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।