Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Instagram Down: ठप होने के बाद फिर से चल पड़ा इंस्टाग्राम! 30 मिनट तक बंद रहा था ऐप

GridArt 20241009 140459199 jpg

प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने में यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इंस्टाग्राम वेब और फोन दोनों यूजर्स के लिए डाउन था। हालांकि, करीब 30 मिनट तक बंद रहने के बाद इंस्टाग्राम ने काम करना शुरू कर दिया है। यूजर्स आसानी से पोस्ट को देख पा रहे हैं। पोस्ट को लाइक और शेयर कर पा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल करना एक मुश्किल भरा टास्क था। सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।

एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूजर्स द्वारा जानकारी दी गई है कि इंस्टा ने काम करना बंद कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई रील्स या पोस्ट या स्टोरी ओपन नहीं हो पा रही थी और न ही यूजर्स कोई पोस्ट अपलोड कर पा रहे थे।

वेब यूजर्स को इंस्टाग्राम ओपन करने पर “Sorry, Something Went Wrong” लिखा देखने को मिल रहा था। साथ ही उस नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई थी कि इस पर वो काम कर रहे हैं और कुछ ही देर में समस्या का सही कर देंगे। कुछ ही देर में ये समस्या सही भी हुई और अब यूजर्स आसानी से ऐप का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।