भागलपुर।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रेरणा कुमार के निर्देश पर चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
इस क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ने आज गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटरों में तैनात बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदान सामग्रियों की सुरक्षित ढुलाई और संग्रहण के लिए विशेष सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी
नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग टीमों को भी सक्रिय किया गया है।
डिस्पैच सेंटरों पर सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग और प्रवेश-निकास व्यवस्था की जांच भी की गई ताकि मतदान दलों के प्रस्थान के समय किसी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो।
अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि नवगछिया पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और जिले में मतदान पूरी शांति, पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जाएगा।


