1750765720100

विभागीय मंत्री राजू कुमार सिंह ने की नई और आधुनिक वेबसाइट की लॉन्चिंग

पटना, 24 जूनपर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के 165 प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी केवल एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। मंगलवार को पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन निदेशालय सभागार में अत्याधुनिक तकनीक से तैयार की गई वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस नई वेबसाइट के माध्यम से पर्यटकों को पर्यटन स्थलों, मानचित्रों और संबंधित जानकारियों की सहज उपलब्धता होगी। वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और इसका उपयोग पर्यटक, शोधकर्ता और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग कर सकते हैं।

पर्यटन को मिलेगा डिजिटल विस्तार
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर ‘जियोविजुअलाइज़र’ की सुविधा उपलब्ध है, जिससे पर्यटक किसी भी स्थल का वर्चुअल भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री होमस्टे योजना, होटल और टूर ऑपरेटरों की मान्यता से संबंधित आवेदन पत्र भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, बिहार पर्यटन विभाग का मोबाइल एप भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे सेवाएं और अधिक सुलभ होंगी।

पर्यटन सर्किट्स और वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध
पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, सिख सर्किट, रामायण सर्किट, इको सर्किट, सूफी सर्किट और गांधी सर्किट से जुड़े स्थलों की विस्तृत जानकारी दी गई है। प्रत्येक सर्किट में शामिल स्थलों के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व के साथ-साथ वहां उपलब्ध सुविधाओं का विवरण भी वेबसाइट पर मौजूद है।

इसके अलावा वेबसाइट पर विभाग द्वारा आयोजित सभी वार्षिक पर्यटन कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई है, ताकि पर्यटक अपनी यात्रा की योजना पूर्व जानकारी के साथ बना सकें। वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त गाइड, होटल और टूर ऑपरेटर्स की सूची भी उपलब्ध कराई गई है।

जनभागीदारी को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन सचिव ने यह भी बताया कि वेबसाइट पर आम लोग भी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं, जिससे विभाग को सेवाओं में और सुधार करने में मदद मिलेगी। विभाग की यह पहल बिहार के पर्यटन को डिजिटल और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।