गंगा नदी पर बन रहा भारत का सबसे लंबा पुल, भागलपुर-साहिबगंज-कटिहार को मिलेगा सीधा संपर्क

भागलपुर, 19 अगस्त 2025: भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने लोकसभा में उठाए गए प्रश्न (सं. 3066, दिनांक 07 अगस्त 2025) के संदर्भ में कहा कि दशकों से लंबित गंगा नदी पर पुल और चार लेन सड़क निर्माण परियोजना अब साकार होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि –

  • पीरपैंती (एनएच-80) से साहिबगंज तक चार लेनिंग कार्य प्रगति पर है।
  • साहिबगंज-मनिहारी के बीच लगभग 6 किमी लंबा गंगा पुल और मनीहारी बाईपास का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा तीव्र गति से कराया जा रहा है।
  • यह पुल भारत के सबसे लंबे नदी पुलों में शामिल होगा, जो बिहार और झारखंड के बीच सीधी व निर्बाध संपर्कता प्रदान करेगा।
  • लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से पुल तथा 500 करोड़ रुपये की लागत से दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण हो रहा है।
  • इस परियोजना की प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
  • हालांकि परियोजना का पूर्व निर्धारित लक्ष्य (2024) में विलंब हुआ, लेकिन अब इसे मार्च 2027 तक पूर्ण करने का नया लक्ष्य तय किया गया है।

सांसद अजय मंडल ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से भागलपुर, साहिबगंज और कटिहार जिलों की दूरी कम होगी और व्यापार, कृषि विपणन, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस जन-आकांक्षी परियोजना को और भी प्राथमिकता दी जाए, ताकि गंगा के इस पार और उस पार रहने वाले लाखों लोगों का सपना जल्द से जल्द साकार हो सके।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading