Screenshot 2025 06 17 22 41 43 305 com.whatsapp edit

भागलपुर। भारत सरकार की ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजनाओं के तहत भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 27 जुलाई 2025 से ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ का संचालन करने जा रहा है। इस विशेष पहल का उद्देश्य देशवासियों को भारत की समृद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक और विरासत स्थलों से परिचित कराना है।

इस ट्रेन का संचालन कोलकाता से किया जाएगा। 12 दिनों की इस यात्रा में श्रद्धालु और पर्यटक पूर्वी भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। यात्रा के दौरान ट्रेन गुवाहाटी, उज्जैन, द्वारका, नासिक, शिर्डी, बड़ौदा, भोपाल, इलाहाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, गया सहित कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से गुजरेगी।

यात्रियों को इस यात्रा में ज्योतिर्लिंग दर्शन, संगम स्नान, प्रमुख मंदिरों के दर्शन और स्थानीय संस्कृति को करीब से जानने का अवसर मिलेगा। यात्रा पैकेज में ट्रेन बोर्डिंग, शाकाहारी भोजन, लोकल ट्रांसपोर्ट, गाइड, होटल में रात्रि विश्राम जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।

IRCTC की ओर से ट्रेन में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक कोच में ऑनबोर्ड स्टाफ, डॉक्टर, सिक्योरिटी और सेफ्टी प्रोटोकॉल की व्यवस्था रहेगी। साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर दर्शन और पूजा-पाठ के लिए पर्याप्त समय भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह ट्रेन यात्रा 7 अगस्त 2025 को संपन्न होगी। इच्छुक यात्री IRCTC की वेबसाइट या अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।

रेलवे मंत्रालय का मानना है कि यह यात्रा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता को भी सशक्त बनाएगी।