WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230610 120921676

बिहार के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी(ओटीए) देश को फिर 72 नए सैन्य अधिकारी सौंपने जा रहा है. शनिवार को पासिंग आउट परेड के साथ ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में एक साल की कड़ी प्रशिक्षण लेने वाले जेंटलमैन कैडेट्स सेना के अधिकारी बन जाएंगे. वहीं, मित्र देशों के भी 10 जैंटलमैन कैडेट्स अपने-अपने देशों के सैन्य अधिकारी होंगे. इन मित्र देशों में भूटान, श्रीलंका और म्यांमार के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं।

ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकेडमी (ओटीए) गया में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जा रहा है. कुल 82 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे. इसमें मित्र देशों के दस हैं. वहीं शेष 72 जेंटलमैन कैडेट्स देेश के हैं, जो पासिंग आउट परेड के साथ ही सैन्य अधिकारी बन जाएंगे. इसके साथ ही गया ओटीए द्वारा देश को एक बार फिर से 72 नए सैन्य अधिकारी सौंपे जाएंगे।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी गया से इस बार एससीओ कोर्स सीरियल 50 के 16 जैंटलमैन कैडेट और टीईएस कोर्स 41 के 66 जीसी पास आउट होंगे. इसमें देश के 72 जीसी पास आउट होंगे. वहीं मित्र देश भूटान के पांच, श्रीलंका के तीन और मम्यानमार के 2 जीसी भी शामिल हैं।

वहीं, बिहार राज्य से सात जीसी भारतीय सेना में कमीशन होंगे. खास बात यह है कि गया स्थित ओटीए से मित्र देशों के 117 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो चुके हैं. इस तरह गया ओटीए मित्र देशों को हर वर्ष बेहतर ऑफिसर दे रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें