Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय वायु सेना को मिला सुखोई का एएल-31 एफपी इंजन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
sukhoi 130 jpg

बेंगलुरु, एजेंसी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 240 इंजन के अनुबंध के तहत निर्मित पहला एएल-31एफपी एयरो इंजन ओडिशा के कोरापुट में भारतीय वायु सेना को सौंप दिया।

एचएएल ने मंगलवार को बताया कि सुखोई-30एमकेआई विमान के लिए 240 एएल-31एफपी एयरो इंजन के अनुबंध पर नौ सितंबर को हस्ताक्षर किए गए थे। इन इंजन की आपूर्ति आठ साल में की जाएगी। बयान के अनुसार सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार ने अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के कुछ सप्ताह के भीतर पहले इंजन की आपूर्ति करने में एचएएल के प्रयासों की सराहना की। एचएएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस सम्पूर्ण इंजन विनिर्माण प्रक्रिया के दौरान हमारा लक्ष्य भारतीय उद्योगों की कार्य हिस्सेदारी वर्तमान 40 से बढ़ाकर 50 फीसदी तक करना है।