WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251004 184247005 scaled

अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला पारी और 140 रनों से जीत लिया। यह मैच 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक अहमदाबाद में खेला गया। भारत की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज हीरो साबित हुए।

वेस्टइंडीज की पहली पारी – 162 रन

पहली पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। पूरी टीम 44.1 ओवर में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई।

  • जस्टिन ग्रीव्स (32 रन, 48 गेंद) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

भारत की दमदार बल्लेबाजी – 448/5 (घोषित)

जवाब में भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया।

  • केएल राहुल – 100 रन (197 गेंद)
  • शुभमन गिल – 50 रन (100 गेंद)
  • ध्रुव जुरेल – 125 रन (210 गेंद)
  • रवींद्र जडेजा – 104 रन (176 गेंद)

128 ओवर में 448/5 रन बनाकर भारत ने पारी घोषित कर दी।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी – 146 रन

दूसरी पारी में भी कैरेबियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 146 रनों पर ढेर हो गई।

  • एथनाजे (38 रन, 74 गेंद) ही थोड़ी देर क्रीज पर टिक पाए।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

  • मोहम्मद सिराज – पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह – पहली पारी में 3 विकेट
  • कुलदीप यादव – दोनों पारियों में 2-2 विकेट
  • रवींद्र जडेजा – दूसरी पारी में 4 विकेट

नतीजा

भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें