IND Vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले बदल गई पूरी टीम इंडिया! 13 खिलाड़ी वापस लौटेंगे स्वदेश

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फैंस की नजर टेस्ट सीरीज पर है। भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज एक-एक से बराबर रही थी। अब दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम पूरी तरह से बदल गई है। 2 खिलाड़ियों को छोड़कर भारत की पूरी टीम टेस्ट सीरीज से पहले स्वदेश लौटेंगे। चलिए आपको बताते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों की स्वदेश वापसी होगी।

26 दिसंबर से खेला जाएगा पहला मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें ही डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेल पाएगी। ऐसे में सभी टीमें पूरा जोर लगा रही हैं कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में बनी रह सकें। बता दें कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में से सिर्फ 2 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा होने वाले हैं। ये दोनों खिलाड़ी हैं स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों को स्वदेश लौटना होगा।

कोहली और रोहित की होगी वापसी

टेस्ट सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वापसी करने वाले हैं। ऐसे में फैंस भी टेस्ट श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी विश्व कप के फाइनल मैच के बाद यह पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली मैच खेलते दिखेंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज भी टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा , और रुतुराज गायकवाड़।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading