Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231016 112625922

आईसीसी विश्व कप के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की हार से फैंस काफी नाराज है। भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हराकर वनडे विश्व कप में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली। 50 रन बनाते ही भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इससे बाबर के नन्हें फैंस काफी हताश हो गए और बोतल फेंककर टीवी पर दे मारा। बोतल लगने से टीवी ही नीचे गिर गया।

गुस्से से आग बबुला दिखे फैन

बाबर के नन्हें फैंस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे अपनी फैमिली के साथ बैठकर मैच देख रहे होते हैं। इस दौरान बाबर आजम अर्धशतक बनाकर खेल रहे होते हैं। तभी गेंदबाजी के लिए आए मोहम्मद सिराज ने बाबर को बोल्ड कर दिया। इससे मैच देख रहे नन्हें फैंस काफी हताश हो गए और उन्होंने बोतल उठाकर टीवी पर दे मारा। इससे टीवी ही नीचे गिर गया और बंद हो गया। बाबर के आउट होने के बाद नन्हें फैंस काफी गुस्से में दिख रहे हैं। टीवी गिरने के बाद बच्चे के पैरेंट्स उन्हें समझाते हैं कि ये खेल है। ये सिर्फ क्रिकेट है, इसके लिए इतना भावुक क्यों हो रहे हो, लेकिन फिर भी बच्चे के चेहरे से उदासी नहीं जाती है।

प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर भारत

बता दें कि भारत ने इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवां मुकाबला जीत लिया है। पाकिस्तान का वनडे विश्व कप में अभी तक नहीं जीत पाने का रिकॉर्ड अभी तक बरकरार है। इस जीत के साथ ही भारत विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारत न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर विराज हो गए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें