WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251004 181240656 scaled

पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। राजधानी पटना समेत लगभग सभी जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के अनुसार 04 अक्टूबर 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक भारी वर्षा, वज्रपात और 40–60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

किन जिलों में अलर्ट?

  • रेड अलर्ट : मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण
  • ऑरेंज अलर्ट : पटना, वैशाली, गया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, भोजपुर, सीवान, सारण, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, खगड़िया, सहरसा

नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना

विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर बिहार के उत्तरी एवं पूर्वी हिस्सों में अति भारी वर्षा हो सकती है। इसके कारण नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने की आशंका है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

आपदा प्रबंधन विभाग की अपील

  • अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।
  • पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर ढाँचों के नीचे शरण ना लें।
  • तटबंध क्षेत्र व निचले इलाकों के लोग सुरक्षित ऊँचे स्थानों पर चले जाएं।
  • नदियों, तालाबों और जलस्त्रोतों से दूर रहें और बच्चों को भी दूर रखें।
  • खेतों में वर्षा व वज्रपात के दौरान कृषि कार्य न करें।
  • पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें और खुले में न बांधें।

किसी भी आपात स्थिति की सूचना राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2294204/205) या आपातकालीन सहायता नंबर 1070 पर दें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें