अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीमांचल के अररिया में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राजद (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार को फिर से “जंगलराज” की राह पर नहीं जाने देना है।
“फिर एक बार NDA सरकार” का नारा
पीएम मोदी ने कहा —
“आज बिहार को विकसित बनाने के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों से शानदार तस्वीरें आ रही हैं।
माताएं-बहनें-बेटियां बड़ी संख्या में वोट डाल रही हैं, नौजवानों में अभूतपूर्व उत्साह है। बिहार आज एक ही आवाज में कह रहा है — फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।”
उन्होंने कहा कि बिहार की माताओं-बहनों की उम्मीदें और युवाओं के सपने NDA की ताकत हैं।
“जंगलराज वालों की 5 पहचान”
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर सीधा प्रहार करते हुए कहा —
“जंगलराज वालों की पहचान पांच चीजों से होती है – कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन।
1990 से 2005 तक बिहार को लूटा गया, विकास का रिपोर्ट कार्ड जीरो रहा। NDA की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को उस अंधेरे दौर से बाहर निकाला।”
उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” ने बिहार में IIT, IIM, AIIMS और IIIT जैसे कई संस्थान स्थापित किए हैं, जिससे शिक्षा और रोजगार के नए अवसर बने हैं।
घुसपैठियों पर निशाना, RJD-कांग्रेस पर आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
“लेकिन RJD और कांग्रेस इन घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं। ये लोग लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ फैलाते हैं और राजनीतिक यात्राएं निकालते हैं,”
मोदी ने कहा।
उन्होंने जोड़ा कि “कांग्रेस और RJD को देश की सुरक्षा और जनता की आस्था से कोई मतलब नहीं है।”
छठ पर्व को लेकर राहुल गांधी पर हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा —
“कांग्रेस के नामदार बिहार आकर छठी मईया की पूजा को ड्रामा बताते हैं। ये हमारी आस्था का अपमान है।
बिहार की माताएं-बहनें अब तय कर चुकी हैं कि वो जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी।”
कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर तंज
प्रधानमंत्री ने RJD और कांग्रेस के बीच मतभेदों को लेकर भी टिप्पणी की।
“कांग्रेस ने अपने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को ही RJD के खिलाफ मोर्चे पर उतार दिया है।
वे मीडिया में कह रहे हैं कि जंगलराज में दलितों और पिछड़ों पर सबसे ज्यादा जुल्म हुआ।
चुनाव के बाद ये दोनों एक-दूसरे के बाल नोंचने वाले हैं,”
मोदी ने कहा।






