मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में हुए सनसनीखेज आयुष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम विवाह से नाराज ससुराल पक्ष ने साजिश रचकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ससुर और पत्नी के मामा को गिरफ्तार किया है।
12 जनवरी को हुई गिरफ्तारी
पुलिस को 12 जनवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- प्रेम कुमार, मृतक का ससुर, निवासी बनघरा वार्ड संख्या-02, थाना सिवाईपट्टी
- अभिषेक कुमार उर्फ हंसलाल कुमार, मृतक की पत्नी का मामा, निवासी मीनापुर थाना क्षेत्र
के रूप में हुई है।
सुपारी किलर ने देरी की तो खुद कर दी हत्या
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पूर्वी-01) आलय वत्स ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि बेटी के कथित अपहरण के बाद से ही वे आयुष की हत्या की साजिश रच रहे थे।
शुरुआत में उन्होंने एक सुपारी किलर से संपर्क किया था, लेकिन जब उसने वारदात को अंजाम देने में देरी की, तो दोनों ने खुद ही हत्या करने का फैसला किया।
“आरोपियों ने 30 हजार रुपये में एक पिस्टल खरीदी और फिर वारदात को अंजाम दिया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।”
— आलय वत्स, डीएसपी पूर्वी-01
घर में घुसकर मारी थी गोली
घटना 11 जनवरी 2026, रविवार की देर रात की है। आरोपियों ने बनघरा गांव में आयुष कुमार उर्फ जयराम कुमार के घर में घुसकर उसकी बेटी और नाती के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना पुलिस, डीएसपी पूर्वी-01 और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया।
घटनास्थल से बरामद हुए दो खोखे
ग्रामीण एसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया था, जिसमें सिवाईपट्टी थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई शामिल थी। तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए।
प्रेम विवाह से थी नाराजगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आयुष कुमार ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था, जिससे ससुराल पक्ष नाराज था। इसे लेकर पहले भी सिवाईपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


