Gogri jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

गोगरी(खगड़िया)। उत्पाद पुलिस के खदेड़ने के दौरान डरकर भाग रहे गड्ढे में डूबे युवक का शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने गोगरी में मुख्य सड़क पर जमकर हंगामा किया।

पुलिस पर बेवजह लोगों को खदेड़ने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गोगरी-झौवा बहियार मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताया। युवक का शव शनिवार को गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद वार्ड नंबर 12 स्थित शिव मंदिर के पास गढ्ढे में जमा बाढ़ के पानी में तैर रहा युवक का शव बरामद किया गया।

युवक की जिसकी पहचान गोगरी बाजार के रहने वाले कनक पंडित के 22 वर्षीय पुत्र सूरज पंडित के रूप में हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि मद्य निषेध विभाग की पुलिस बिना शराब पीने के आरोप में लोगों को पकड़कर ले जाती है और रास्ते में पैसे लेकर छोड़ देती है। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि जाम जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।