कटिहार में थिनर व्यवसायी का ड्राइवर ही निकला लूटकांड का लाइनर, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने इस मामले में एक देसी कट्टा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में वारदात का लाइनर वाहन चालक ही पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:दरअसल पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चोचला मोड़ के पास थिनर व्यवसायी लूटकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ 2 धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने अररिया के थिनर व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पिकअप समेत लूटा सारा सामान: व्यवसायी पटना से सड़क के रास्ते चौदह ड्राम थिनर लेकर अररिया जा रहे थे. इसी दौरान चोचला मोड़ के पास हथियार से लैश अपराधियों ने पिकअप समेत सभी सामान लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना रानीगंज जिला अररिया का रहने वाले चालक आमिर बैठा को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस को पूछताछ के दौरान ही उसपर शक हो गया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो परत दर परत मामला सामने आ गया.

“थिनर व्यवसायी लूटकांड का खुलासा हो गया है. ड्राइवर ही पूरी वारदात का लाइनर निकला. उसने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया.”धर्मेन्द्र कुमार, एसडीपीओ 2, कटिहार सदर

दो और आरोपी गिरफ्तार: कटिहार एसडीपीओ सदर 2 धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक ही वारदात का लाइनर हैं. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. लूटा हुआ सामान भी बरामद किया जा रहा है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

    Share पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के एक कथित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल…

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…