WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251001 WA0037

भागलपुर। नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के कांटी धार नवटोलिया गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सड़क न होने और स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाने से एक बच्ची की मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव में गहरा आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो सड़क है, न स्वास्थ्य सुविधा और न ही शिक्षा की कोई व्यवस्था है। इसी लापरवाही की वजह से पिछले एक महीने में दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं और कई की मौत तक हो चुकी है।

ग्रामीण प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सड़क और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए। अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें