Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहपुर में साथियों ने युवक की हत्या कर बगीचे में फेंका शव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 3, 2024
Crime news Murder 5

बिहपुर। आपसी विवाद में साथियों ने एक युवक की हत्या कर शव को काजीटोला के पास लीची के बगीचे में फेंक दिया। सोमवार की सुबह उसका शव मिला। शव की शिनाख्त बभनगामा के वाड-12 निवासी रईस के 25 वर्षीय पुत्र इंतकाम के रूप में हुई।

युवक के गले में रस्सी लपेटी गई थी और चेहरे पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष और एसपी पूरण झा भी मौके पर पहुंचे।

सोमवार की सुबह लीची के बगीचे से करीब तीन सौ मीटर दूर मंसूर आलम के बासा के पास खून के धब्बे मिले। बासा में लगा टटिया भी टूटा हुआ था। मंसूर ने इसकी जानकारी सरपंच सुल्तान किंग को दी। इसी दौरान पता चला कि लीची के बगीचे में एक लाश पड़ी है। इसके बाद सरपंच ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंतकाम का परिवार दिल्ली में रहता है और उसकी भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर किसी ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *