भागलपुर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ दिखाई दिए। नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगछी गांव में फॉरेस्ट विभाग के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और उनके भाई पर बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हिंसक वारदात में बदमाशों ने ASI से मोबाइल फोन और सोने का लॉकेट भी छीन लिया।
घायल ASI की पहचान विकास यादव, निवासी मनोहरपुर नवटोलिया (मधुसूदनपुर थाना) के रूप में हुई है। उनके भाई नीतीश कुमार भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विकास यादव वर्तमान में कैमूर जिला में फॉरेस्ट विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
बहन के घर आए थे ASI, यज्ञ देखकर लौटते समय हुई वारदात
विकास यादव अपने भाई के साथ दोगछी नवटोलिया में बहन के घर आए थे।
वे दोनों पास के गांव में आयोजित यज्ञ देखने गए थे। यज्ञ से लौटते समय मेले में उनका भतीजा भीड़ में बिछड़ गया, जिसके चलते दोनों भाई उसे खोजने के लिए पुनः फतेहपुर गांव की ओर निकल पड़े।
रात का समय था और रास्ता सुनसान था। इसी दौरान अचानक पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
बाइक छीनने की कोशिश, विरोध करने पर दोनों भाइयों पर बर्बर हमला
जैसे ही भाई नीतीश कुमार आगे बढ़े, बदमाशों ने उन्हें पकड़कर बाइक छीनने का प्रयास किया। नीतीश ने विरोध किया तो बदमाश उन पर टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई करने लगे।
कुछ दूर पीछे आ रहे ASI विकास यादव ने भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। अपराधियों ने लोहे के रॉड और धारदार हथियार से दोनों के सिर पर वार किए।
हमले में:
- दोनों भाइयों के सिर फट गए
- विकास यादव के शरीर पर कई धारदार हथियारों के गहरे घाव बने
- मारपीट के बाद बदमाश उनका एंड्रॉयड मोबाइल और सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का इलाज पास के क्लिनिक में कराया गया।
ASI ने पहचान लिए पांचों बदमाश, एक ने स्वीकार की करतूत
शनिवार को घायल विकास यादव ने अपने रिश्तेदारों और साथियों की मदद से बदमाशों की पहचान भी कर ली है।
पीड़ित पक्ष का दावा है कि आरोपियों में से एक युवक ने अपनी हरकत को स्वीकार भी किया है।
हालांकि, अभी तक नाथनगर थाना में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस कार्रवाई शिकायत मिलने पर होगी – थानाध्यक्ष
नाथनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पीड़ित की लिखित शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
इलाके में दहशत का माहौल
हमले के बाद दोगछी और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय कई बार असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं और पुलिस गश्ती बढ़ाने की आवश्यकता है।


