बुधवार को बंदोबस्त भू अभिलेख पटना से तीन सदस्यीय टीम लौरिया बंदोबस्त कार्यालय जांच करने पहुंची थी. तभी नाराज महिलाओं ने महिला सर्वे टीम की काननूगो के साथ धक्का मुक्की की और महिला कानूनगो की पिटाई कर दी.
बेतिया में महिला कानूनगो से मारपीट : मामला लौरिया बंदोबस्त कार्यालय की है. महिला कानूनगो से मारपीट के बाद बंदोबस्त कार्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि लौरिया बंदोबस्त कार्यालय में पटना की टीम जांच करने पहुंची थी. तभी उग्र जमीन मालिकों ने कानूनगो से धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत किया.
“मामले की जांच की जायेगी और इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी. सभी किसान प्रपत्र आठ में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सभी के साथ न्याय होगा.” -पंकज कुमार, निदेशक, बंदोबस्त भू अभिलेख, पटना
60 जमीन मालिको की जमीन दूसरे नाम चढ़ा दिया: बताया जाता है कि मौजा बरवा शेख के लगभग 60 जमाबंदीदारों की जमीन का सर्व किसी अन्य के नाम पर चढ़ा दिया गया है. जमीन मालिकों का कहना है की जमीन उनके जोत आबाद में है तथा उनका रसीद कटते आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अंचल से लेकर जिला पदाधिकारी सहित भूमि राजस्व मंत्री सहित अन्य जगह लिखित आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं.