बांका
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दुकान में शराब पीने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। कौशलपुर गांव में शराबियों ने युवक पर ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि दोनों गोलियां युवक को नहीं लगीं, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौशलपुर गांव निवासी मुकेश साह, संतोष साह और दीपक साह तीनों भाई कौशलपुर चौक पर किराए के मकान में आलू का कारोबार करते हैं। सोमवार की शाम करीब सात बजे तीनों भाई काशपुर हाट से लौटकर अपनी दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि गांव के ही संजीव चौधरी, मनोहर चौधरी और छोटू चौधरी दुकान के अंदर बैठकर शराब पी रहे हैं।
तीनों भाइयों ने जब दुकान के अंदर शराब पीने से मना किया तो आरोपी मनोहर चौधरी भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोहर चौधरी कुछ ही देर बाद वापस लौटा और मुकेश साह पर पिस्टल तानते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दो गोलियां चलाई गईं, लेकिन सौभाग्य से मुकेश साह बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान आरोपी मनोहर चौधरी के हाथ से पिस्टल नीचे गिर गई। मौके का फायदा उठाकर संजीव चौधरी पिस्टल उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। वहीं घटना के बाद कौशलपुर गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
इस संबंध में अमरपुर थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।
घटना ने एक बार फिर शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब और अपराधियों के बढ़ते हौसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


