पटना (बाढ़), 08 जुलाई 2025:पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को धोबा नदी से एक युवक का अर्धनग्न शव बोरे में बंद हालत में बरामद किया गया। शव की पहचान बख्तियारपुर के रवाईच गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई।
पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की, तो जांच के लिए सीधा धीरज के घर पहुंची। पूछताछ में पत्नी शालू देवी ने पहले तो अनभिज्ञता जताई, लेकिन सख्ती से पूछने पर पति की हत्या की साजिश में खुद की संलिप्तता कबूल ली।
अवैध संबंध और पैसे के लिए रची हत्या की साजिश
बाद में पुलिस ने खुलासा किया कि शालू के पति के चचेरे भाई बालक के साथ दो वर्षों से अवैध संबंध थे। धीरज के पास जमीन बेचकर जमा की गई रकम को हड़पने और बाद में शादी करने की मंशा से दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
शालू ने पुलिस को बताया कि:
“धीरज ने हाल में जमीन बेचकर पैसे जमा किए थे। हम दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने और शादी करने की योजना बनाई थी।“
जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर की गई हत्या
पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी बालक ने धीरज को जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर गाड़ी से धोबा नदी पुल के पास बुलाया। जैसे ही धीरज वहां उतरा, उसकी पीठ में दो गोलियां मारी गईं और फिर चेहरे पर चाकू से वार कर दिया गया। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया।
तीन साल पहले हुई थी शादी, बच्ची है डेढ़ साल की
धीरज और शालू की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी और दोनों की डेढ़ साल की एक बच्ची है। धीरज पैर से दिव्यांग था और माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। आरोपी बालक शालू का पड़ोसी है।
कई आरोपी, एक महिला गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस साजिश में शालू, बालक के अलावा तीन अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अब तक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही दो मोबाइल फोन और ₹2,43,500 नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।


