अक्टूबर में मछली पालकों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी, विशेषज्ञों ने दी देखभाल की सलाह

पटना, 04 अक्टूबर 2025:बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने अक्टूबर माह में मछली पालन करने वाले किसानों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग का कहना है कि तालाब की मछलियों की सेहत और उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए पालक इन सावधानियों का पालन करें।

मुख्य सलाह और उपाय:

  • मछली के पूरक आहार का प्रयोग कुल वजन के 2 से 3 प्रतिशत की दर से करें।
  • तालाब के पानी में चूना पीएच के अनुसार प्रति माह 15-20 किग्रा/एकड़ की दर से विशेषज्ञ की सलाह से डालें।
  • तालाब में बाहरी पानी (नाले का पानी) न आने दें, ताकि बीमारी का संक्रमण न फैले।
  • कीड़ा और आग्रुलस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेषज्ञ की सलाह से दवा का प्रयोग करें।
  • पूरक आहार में 10 ग्राम नमक प्रति किलोग्राम भोजन मिलाकर 10 दिन लगातार खिलाएं।
  • पोटेशियम परमैगनेट का प्रयोग माह में एक बार 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से करें।
  • पूरक आहार देने का समय सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे निर्धारित करें।

तालाब का रख-रखाव और सफाई:

  • तालाब का पानी अत्यधिक हरा होने पर चूना एवं रासायनिक खाद का प्रयोग बंद करें।
  • पानी अधिक हरा होने पर 800 ग्राम कॉपर सल्फेट या 20 किग्रा फिटकरी प्रति एकड़ की दर से 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • मछलियों को फफूंद और पारासाइटिक संक्रमण से बचाने के लिए 40 किग्रा नमक प्रति एकड़ की दर से 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • तालाब में पानी का स्तर 6 से 8 फीट के बीच संतुलित रखें।
  • तालाब के चारों तरफ सफाई और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

विभाग ने मछली पालकों से आग्रह किया है कि इन निर्देशों का पालन करें ताकि मछलियों की सेहत सुरक्षित रहे और उत्पादन में वृद्धि हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading