पटना, 29 मई 2025 – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए आज का दिन बेहद अहम है। तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज गुरुवार को पटना के फैमिली कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। इस मामले पर सिर्फ राजनीतिक गलियारों की ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार की जनता की निगाहें टिकी हुई हैं।
तेज प्रताप और अनुष्का यादव के कथित रिश्ते ने बढ़ाई हलचल
हाल ही में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित रिश्ते की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वायरल पोस्ट्स ने तेज प्रताप की निजी ज़िंदगी को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। ऐसे में आज की सुनवाई को लेकर लोगों में खासा उत्साह और जिज्ञासा है।
साल 2018 में हुई थी शादी, एक साल में शुरू हो गया विवाद
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2018 में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। शादी के महज एक साल बाद ही ऐश्वर्या ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बाल खींचकर मारा, सुरक्षाकर्मियों ने हाथ उठाया और उनका फोन भी छीन लिया गया। साथ ही उनके माता-पिता को भी कथित रूप से अपमानित किया गया।
ऐश्वर्या की न्याय की अपील
हाल ही में एक बार फिर ऐश्वर्या राय मीडिया के सामने आईं और लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई। उनका बयान उस वक्त आया जब तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद ने RJD से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी अलग कर दिया। इस घटनाक्रम ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।
राजनीतिक और पारिवारिक समीकरणों पर नजर
तेज प्रताप और ऐश्वर्या का यह मामला न सिर्फ व्यक्तिगत विवाद है, बल्कि यह बिहार की राजनीति में भी असर डाल रहा है। RJD और यादव परिवार की छवि, तेज प्रताप की राजनीतिक भविष्य की दिशा और समाज में महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी इस केस के फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि कोर्ट में आज की सुनवाई क्या मोड़ लेती है और इसका असर तेज प्रताप यादव के राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन पर कितना गहरा पड़ता है।