नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बिहपुर थाना क्षेत्र के मौजमा दुधैला दियारा में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। मौके से अर्द्ध निर्मित हथियार, देशी कट्टा, मॉस्केट, कारतूस और हथियार बनाने वाली मशीनें बरामद की गईं।
गुप्त सूचना पर बनी स्पेशल टीम
बिहपुर थाना को सूचना मिली थी कि अनिल यादव अपने बासा में अवैध हथियार बनाकर बेच रहा है।
सूचना की पुष्टि और कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने निर्देश दिए और
- अंचल निरीक्षक, बिहपुर
- थानाध्यक्ष बिहपुर
- DIU टीम
की संयुक्त छापामारी टीम बनाई गई।
दियारा में छापा, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल यादव के बासा पर छापा मारा।
यहाँ से —
✔ हथियार बनाने की कई मशीनें
✔ अर्द्ध निर्मित हथियार
✔ देशी कट्टा
✔ मॉस्केट
✔ कारतूस
बरामद किए गए।
दो अपराधी दबोचे गए
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
- अनिल यादव, पिता – कैलाश यादव, साकिन – बैकठपुर, थाना – सुलतानगंज, जिला – भागलपुर
- मो. सुभान, पिता – स्व. मंसूर आलम, साकिन – विशनपुर, थाना – असरगंज, जिला – मुंगेर
दोनों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
थाने में मामला दर्ज, टीम को पुरस्कृत किया जाएगा
बिहपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी में शामिल पुलिस टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।


