20250627 140755
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 27 जून: भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खवाशपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद 26 जून को एकचारी थाना की टीम ने मंटू मंडल के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान देशी और विदेशी शराब, शराब निर्माण के उपकरण, एक देशी कट्टा और एक सिक्सर बरामद किया गया।

मुख्य आरोपी फरार
छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य आरोपी मंटू मंडल मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अपने घर में ही अवैध रूप से शराब का निर्माण करता था और उसका भंडारण करता था।

अभियान रहेगा जारी
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी

पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब या आपराधिक गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।