भागलपुर:IIIT–Bhagalpur के लिए गर्व का क्षण तब आया जब संस्थान की नवोन्मेषी टीम ResolveX ने वन हेल्थ हैकथॉन 2025 में देशभर की करीब एक हजार टीमों में से चयनित होकर भारत की शीर्ष 18 टीमों में स्थान पाया। क्षेत्रीय स्तर पर भी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूर्वी क्षेत्र में द्वितीय स्थान हासिल किया।
यह परियोजना डॉ. तामेश्वर नाथ के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में विकसित की गई।
“सुधार” पोर्टल: कचरा प्रबंधन और जल गुणवत्ता निगरानी का अभिनव समाधान
टीम ResolveX ने “सुधार” नामक एक पूरे वेब प्लेटफ़ॉर्म का निर्माण किया है। यह पोर्टल—
- स्मार्ट कचरा प्रबंधन, तथा
- जल गुणवत्ता निगरानी
—जैसे सार्वजनिक महत्व के विषयों पर केंद्रित है।
टीम में शामिल पाँच सदस्य —
अमन कुमार गुप्ता, लोकेश चहर, सृष्टि प्रिया, अनामिका यादव, रौशन कुमार — ने मिलकर इस प्रकल्प को तैयार किया। यह मॉडल शहरी निकायों और नागरिक सेवाओं को अधिक तकनीकी, तेज और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
आईसीएमआर भुवनेश्वर में शानदार प्रस्तुति, उसके बाद दिल्ली में ग्रैंड फिनाले
हैकथॉन का क्षेत्रीय चरण ICMR भुवनेश्वर में आयोजित किया गया, जहां टीम ResolveX ने अपनी तकनीक और शोध प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया।
इसके बाद टीम को राष्ट्रीय स्तर के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का अवसर मिला, जो 20 और 21 नवंबर को भारत मंडपम्, नई दिल्ली में हुआ।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में टीम के प्रकल्प “सुधार” को विशेष चयन मिला, जो संस्थान और छात्रों—दोनों के लिए अत्यंत गर्व का अवसर है।
राष्ट्रीय मंच पर टीम का सम्मान: विशेष अतिथि नीति आयोग के अध्यक्ष और पीएम के वैज्ञानिक सलाहकार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे—
- डॉ. विनोद कुमार पाल, अध्यक्ष, नीति आयोग
- अजय कुमार सूद, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, भारत के प्रधानमंत्री
इन वरिष्ठ वैज्ञानिक और नीति विशेषज्ञों की उपस्थिति में टीम ResolveX ने अपने प्रकल्प का उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण किया।
संस्थान में खुशी की लहर, निदेशक ने दी बधाई
IIIT–Bhagalpur के निदेशक प्रोफेसर मधुसूदन सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—
“यह उपलब्धि संस्थान के शोध और नवाचार की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि यह टीम भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और संस्थान का नाम रोशन करेगी।”


