यह अस्पताल राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह द्वारा आम जनता के लिए बनवाया गया है. उद्घाटन के बाद तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया.
तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना : सभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “अगर महंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए. अगर बेरोजगारी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए. अगर पलायन और गरीबी चाहिए तो भी भाजपा को ही वोट दीजिए.” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता में आते ही जनता को भूल जाती है.
गृह मंत्री अमित शाह पर भी कसा तंज: तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि “अमित शाह कहते हैं कि हमारे चाचा-चाची विधायक बन गए हैं. लेकिन वे कब एमएलए बन गए? उनके आंकड़े भी बकवास थे. जब देश के गृह मंत्री को ही सही जानकारी नहीं है तो आप क्या उम्मीद करेंगे?”
विकास की बात पर जोर: उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुसलमान की राजनीति करती है, लेकिन हम मुद्दों की बात करते हैं. जनता से अपील करते हुए कहा कि“घर का बेटा आपसे एक मौका मांग रहा है. हमने 17 महीने में काम किया है. लालू जी ने सामाजिक न्याय की नींव रखी. उन्होंने उन दबे-कुचले लोगों को ताकत दी जिन्हें कभी चप्पल पहनने या मंदिर में जाने का हक नहीं था.“
17 महीने की सरकार का किया जिक्र : तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार के दौरान रात-रात अस्पतालों में छापेमारी हुई. काम नहीं करने वाले 700 डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया. उन्होंने वादा किया कि अगर फिर मौका मिला तो लाखों नौकरियां देंगे. साथ ही ‘मां-बहन मान योजना’ के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में ₹2500 भेजे जाएंगे.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है. आज थानेदारों तक को गोली मारी जा रही है. भ्रष्टाचारियों को प्रमोशन मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- “चाचा जी की स्थिति ठीक नहीं है. हमें उनकी सेहत की चिंता है. इसलिए हम उन पर कोई टिप्पणी नहीं करते.”