Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जारी हुआ ICSE 10वीं और आईएससी 12वीं का परिणाम, जानें कैसे करें चेक

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
GridArt 20240506 111323979 scaled

जो छात्र-छात्राएं आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की परीक्षओं मे शामिल हुए थे, उन सभी का इंतजार आज बोर्ड ने खत्म कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज यानी 6 मई को आईसीएसई कक्षा 10, आईएससी कक्षा 12वीं के परिणाम (CISCE Results 2024) घोषित कर दिए हैं। जो छात्र बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे  सभी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results. cisce.org पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

CISCE 10th, 12th Results 2024: कैसे कर सकेंगे चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
  2. इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
  3. स्टूडेंट्स अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  4. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  5. इसके बाद आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

CISCE 10th, 12th Results 2024: डिजीलॉकर पर कैसे करें चेक 

आप अपने रिजल्ट को डिजीलॉकर पर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके चेर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को  digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा या ऐप डाउनलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • फिर मार्कशीट पर क्लिक करें और बोर्ड का चयन करें।
  • इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें।
  • इसके बाद आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएंगे।