मैं पूजा-पाठ करता हूं हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं, 2024-2025 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा: तेजप्रताप यादव
बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। तेजप्रताप ने कहा कि मेरा भविष्यवाणी है अमित शाह जी और मोदी जी कि 2024 और 2025 में आपका सुपड़ा साफ हो जाएगा। हमने भविष्यवाणी कर दी है। मैं पूजा-पाठ करता हूं हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं है। इसलिए हम यह भविष्यवाणी करते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
तेजप्रताप ने यह भी कहा कि बिहार सरकार अपने दम पर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। सांसदों को जनता के बीच जाना चाहिए लेकिन वो लोगों के बीच नहीं जाते हैं। बिहार सरकार के मंत्री जितना काम कर रहे हैं उतना सांसद भी नहीं कर रहे हैं। वही जातीय जनगणना को लेकर भी तेजप्रताप ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जातीय जनगणना पर आप क्या किये? जातीय जनगणना पर तो आप फेल हो गये। जबकि महागठबंधन की जीत हुई है और जब से महागठबंधन बना है 2024 और 2025 में बीजेपी का सफाया करने की नींव रखी गयी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.