जिन्होंने निराधार बेबुनियाद और भ्रामक खबरे चलाई, मैं उनको लीगल नोटिस भेजूंगा- राजू तिवारी

बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज़ कर दी है। पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी ज़मीन मज़बूत करने में जुटी हुई हैं। नेताओं के दल बदलने की भी चर्चा तेज़ है।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के बारे में भी यह ख़बर चली की वह जनसुराज में जा रहे हैं। इस ख़बर पर राजू तिवारी का भी बयान सामने आया है, उन्होंने इसे पूरी तरह से निराधार बेबुनियाद और भ्रामक बताया है।

राजू तिवारी ने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत ऐसी बातें सामने ला रहे हैं। एक डिजिटल मीडिया ने इस पूरी खबर को चलाया है मैं उन्हें लीगल नोटिस भेजने जा रहा हूं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी लगातार चिराग पासवान के नेतृत्व में मज़बूत हो रही है।

राजू तिवारी ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा के लिए कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोजपा से की है। निश्चित तौर पर बिहार में पूरी तरीके से पार्टी पूरी तरह एकजुट और मजबूत है।

कुछ दिनों पहले अफवाह के तहत लोगों ने तो यह भी कहा था कि तीन सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। क्या हुआ, षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। हमारी पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 100 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ लोकसभा चुनाव जीता। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले लोगों का आकर्षण हमारे नेता चिराग पासवान और पार्टी के लिए बढ़ रहा है।

झारखण्ड में भी 100 प्रतिशत के स्ट्राइक से जीतने जा रहे हैं तो इन सभी चीजों को देखकर हमारे विरोधियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है और वे बौखलाहट में भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम विरोधियों को बताना चाहते है कि हमें जितना भी काटने-छांटने की कोशिश करेंगे, हम उतने हीं हीरे की तरह चमक बिखेरते जाएंगे। हमलोगों ने खून-पसीने से पार्टी को खड़ा किया है। एक बार फिर विरोधियों के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *