BuxarBihar

हसबैंड बना हैवान, प्रेग्नेंट वाइफ को चाकू और पेचकस से गोदा

बिहार के बक्सर से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पांडेयपट्टी में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने पेचकस और चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में पटना रेफर कर दिया गया। आरोप है कि पति और ससुराल वाले दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने निर्ममतापूर्वक पेचकस, चाकू आदि से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। जख्मी प्रीति देवी की बहन रेखा देवी ने बताया कि उनकी बहन प्रीति की शादी 2023 में ही पांडेय पट्टी निवासी राज नारायण चौधरी के पुत्र रवि चौधरी से हुई थी। शादी के बाद से पति समेत ससुरालवाले दहेज के लिए बहन को बुरी तरह प्रताड़ित कर रहे थे।

वहीं, गर्भवती होने के बाद बहन सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव स्थित अपनी मौसी के यहां चली गई थी। मंगलवार को ही उसका पति उसे लेकर अपने घर आया था। रात 11 बजे के करीब कमरे का दरवाजा बंद कर पत्नी पर ताबड़तोड़ कैची तथा चाकू आदि से वार करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया। शोर सुनकर घर वालों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए। अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार जख्मी गर्भवती भी है। उसके शरीर पर करीब 70 से अधिक टांके लगाने पड़े हैं।

इधर, इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही घायल महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले आर्थिक मदद करने से हाथ खींच लिए हैं। इसके कारण चंदा कर इलाज कराया जा रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते बताया कि इस मामले में जख्मी महिला की बहन के बयान पर प्राथमिकी करते हुए आरोपित सनकी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास