Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पति को ब्लू फिल्म देखने की लत, पत्नी से कहता आपत्तिजनक कपड़े पहनो; थाने में रखी ये डिमांड

BySumit ZaaDav

सितम्बर 29, 2023
GridArt 20230929 122353503

एक शख्स को रात में ब्लू फिल्म देखने की लत लग गई। वह अपनी पत्नी को भी आपत्तिजनक कपड़े पहनने के लिए कहने लगा। वह उसे कहता कि तुम भी पोर्न स्टार की तरह दिखनी चाहिए। ऐसा करने के लिए वह उस पर दबाव डालने लगा। मानसिक प्रताड़ना से परेशान हो चुकी पत्नी थाने पहुंच गई और उसने पुलिस को अपनी कहानी सुनाते हुए एक डिमांड रख दी।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस

मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है। शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर रोहित मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर IPC की धारा 498A, 406, 377 और 34 के तहत आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला द्वार लगाए गए आरोपों की हर एंगल से जांच की जा रही है।

दहेज के लिए भी प्रताड़ित करने के आरोप

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पूर्वी रोहताश नगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी। उसके पति को अब अचानक रोज रात को पोर्न मूवी देखने की लत लग गई है, इसलिए वह उसे भी पोर्न स्टार जैसे कपड़े पहनने के लिए मजबूर करता है। पीड़िता ने उस पर दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है, जिसके लिए उसे शारीरिक प्रताड़ना दी जाती है।

साथ ही पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि इस शर्मनाक हरकत के लिए पति को और उसके परिवार को सबक सिखाया जाना चाहिए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading