सीतामढ़ी में मानवता शर्मसार: सड़क हादसे में किशोर की मौत, शव छोड़ मछली लूटती रही भीड़

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मछलियों से भरी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े एक साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जहां एक ओर मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा, वहीं दूसरी ओर भीड़ मछलियों को लूटने में व्यस्त नजर आई।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा झझीहट से पुपरी की ओर आ रही एक पिकअप वैन से हुआ। मृतक की पहचान 17 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है। पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किशोर अपनी साइकिल के साथ सड़क किनारे खड़ा था, तभी उल्टी दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद मची मछली लूट की होड़

दुर्घटना के बाद पिकअप वैन से मछलियां सड़क पर बिखर गईं। इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने घायल किशोर की मदद करने या पुलिस को सूचना देने के बजाय मछलियों को लूटना शुरू कर दिया। सड़क के बीच खून से लथपथ किशोर का शव पड़ा रहा और आसपास लोग मछली बटोरने में लगे रहे। यह दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला था।

परिजनों में मचा कोहराम

गोलू कुमार पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर स्थान का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां अपने बेटे का शव देखकर चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं आसपास मौजूद भीड़ की संवेदनहीनता लोगों को हैरान कर गई।

पुलिस ने पिकअप जब्त किया, चालक फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस का बयान

पुपरी थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया—

“मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरार चालक की तलाश की जा रही है।”

संवेदनशीलता पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर समाज की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक नाबालिग की सड़क पर मौत के बाद भीड़ का शव छोड़कर मछली लूटने में लग जाना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी गहरा आघात है।


 

  • Related Posts

    मधुबनी में शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए छेड़खानी के आरोप, ग्रामीणों ने की पिटाई

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर में नकली सिगार-सिगरेट का बड़ा भंडाफोड़, डेढ़ से दो करोड़ की खेप जब्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading