मोतिहारी, 7 जुलाई 2025 — गाजियाबाद से बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाई जा रहीं दो नाबालिग लड़कियों को रक्सौल बॉर्डर पर मानव तस्करी रोधी इकाई और एसएसबी (47वीं वाहिनी) की संयुक्त कार्रवाई में बचा लिया गया। इस दौरान दो मानव तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मैत्री ब्रिज के पास चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
शादी का झांसा देकर फंसाया गया था
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद शेख के रूप में हुई है। आरोप है कि दोनों ने 15 और 16 वर्षीय लड़कियों को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाया, और फिर उन्हें नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मोहम्मद शेख के बारे में जानकारी मिली है कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।
समय रहते बचाई गईं नाबालिग लड़कियाँ
एसएसबी की सतर्कता से समय रहते दोनों नाबालिग लड़कियों को नेपाल सीमा पार कराने से पहले ही रक्सौल स्थित मैत्री ब्रिज पर रोक लिया गया। इसके बाद मानव तस्कर धरे गए और लड़कियों को हरैया थाना पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
मानव तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता
एसएसबी और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की इस संयुक्त कार्रवाई को मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है और इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।
सख्त कार्रवाई की तैयारी
हरैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और मानव तस्करी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।


