Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वैशाली-मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने चार की ली जान, दो गंभीर घायल

ByKumar Aditya

मार्च 5, 2025
2025 3image 10 45 463638062horribleroadaccidentinv

वैशाली/मुजफ्फरपुर: बिहार के वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने चार लोगों की जिंदगी छीन ली, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने पहले मुजफ्फरपुर में दो बाइक सवारों को रौंद दिया और फिर वैशाली के मौना चौक पर चार लोगों को टक्कर मार दी। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया।

मुजफ्फरपुर में ट्रक का कहर, दो बाइक सवारों की मौत

घटना की शुरुआत मुजफ्फरपुर-वैशाली सीमा के फकुली थाना क्षेत्र से हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में कुणाल कुमार और धीरज कुमार उर्फ नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।

वैशाली में भीषण टक्कर, दो की मौत, दो घायल

मुजफ्फरपुर में हादसे के बाद ट्रक आगे बढ़ा और वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक पर अनियंत्रित होकर एक महिला समेत चार लोगों को टक्कर मार दी। इसमें कृष्णा देवी और नागेंद्र महतो की मौत हो गई, जबकि संतोष कुमार और शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को पहले गोरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने संभाली स्थिति

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। लालगंज-फकुली सड़क मार्ग और गोरौल-सरैया सड़क मार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया। मौके पर सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल, बेलसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार और लालगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

सामुदायिक भवन में जा घुसा ट्रक, चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सामुदायिक भवन में जा घुसा। हालांकि, मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया, “ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ट्रक चालक की तलाश जारी है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *