Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समस्तीपुर में भीषण हादसा, कुंभ मेला जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकरायी

ByLuv Kush

फरवरी 9, 2025
IMG 0788

घटना जिले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के एनएच की बतायी जा रही है. कई यात्रियों को चोटें आयी है. बस में सवार सभी श्रद्धालु थे जो कुंभ मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

अहले सुबह की घटना: जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के एनएच 28 पर रविवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस हादसें का शिकार हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 3-4 बजे के करीब जोरदार आवाज के साथ बस सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से टकरा गयी.

56 श्रद्धालु थे सवार: गनीमत की बात यह है कि इस हादसें में सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. एक-दो तीर्थयात्रियों को हल्की चोट लगी है. तीर्थयात्रियों की मानें तो यह बस पूर्णिया से प्रयागराज कुंभ को लेकर करीब 56 लोगों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

ड्राइवर मौके से फरार: तीर्थयात्रियों ने कहा कि हादसें के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ विवेक शर्मा घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस पंहुच कर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. एनएच 28 के डिवाइडर से टकराई बस को हटाने का काम किया जा रहा.

“घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”-विवेक शर्मा, एसडीपीओ

बाल बाल बचे श्रद्धालु: इस हादसें में बाल-बल बचे सभी तीर्थयात्री स्थानीय एक होटल में रुके हैं. अब आगे की यात्रा को लेकर अपने प्रयास में जुटे हैं. संभवत: दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. सभी इस हादसे में बाल बाल बच गए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *