गया में होमगार्ड जवान की चाकू गोदकर हत्या, बाइक चोरी विवाद बना वजह

गया। बिहार के गया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां होमगार्ड के जवान की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुंद्रिका यादव के रूप में हुई है। यह घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकुली गांव में मंगलवार की शाम घटी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

बाइक चोरी के विवाद में हत्या

जानकारी के अनुसार, बीती रात मुंद्रिका यादव के दामाद की बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाइक चोरी की घटना को लेकर मंगलवार की शाम गांव के ही रहने वाले नीतीश कुमार सहित कुछ लोगों से पूछताछ की गई थी।

इसी दौरान पड़ोसियों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई।

मौत होने तक किया चाकू से हमला

ग्रामीणों के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी नीतीश कुमार ने धारदार चाकू से मुंद्रिका यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उनके शरीर के कई हिस्सों पर वार किए गए। आरोप है कि मुंद्रिका यादव पर तब तक चाकू से हमला किया जाता रहा, जब तक उनकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई।

घटना के बाद गांव में अफरातफरी

हत्या की घटना के बाद टिकुली गांव में अफरातफरी मच गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बेलागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

दो लोग हिरासत में, पुलिस जांच जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया,
“घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जो भी इस घटना में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इलाके में तनाव का माहौल

हत्या के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


 

  • Related Posts

    मधुबनी में शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए छेड़खानी के आरोप, ग्रामीणों ने की पिटाई

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर में नकली सिगार-सिगरेट का बड़ा भंडाफोड़, डेढ़ से दो करोड़ की खेप जब्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading