WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230711 105949626 scaled

वसई में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। यहां मंदिर जाते समय स्कूटी सवार 2 लोगों को इनोवा कार ने उड़ा दिया। पीड़ितों की हालत गंभीर है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। दरअसल कल सुबह छह बजे दो चचेरे भाई तुंगारेश्वर मंदिर में देवदर्शन के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक इनोवा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फिर मौके से निकल गई।

क्या है पूरा मामला

कल सुबह जब प्रसाद प्रजापति और उनके चचेरे भाई नितेश प्रजापति वसई के तुंगारेश्वर मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान वसई के फादरवाड़ी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय उसी सड़क से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और वहां से निकल गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

इसमें दोनो भाई  गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रसाद और नितेश की फादरवाड़ी में साड़ी की दुकान है। आज सोमवार होने के कारण दोनों स्कूटी से तुंगारेश्वर महादेव के दर्शन के लिए निकले थे। वालीव पुलिस अब इस सीसीटीवी की मदद से इनोवा कार की तलाश कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें